Uttar Pradesh Budget Highlights 2020 | UP Budget Summary Pdf – उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को पांच लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख रुपये का बजट पेश किया। यह उत्तर प्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। इसके साथ ही यह योगी सरकार का चौथा बजट है।
Uttar Pradesh Budget Highlights 2020 Hindi | UP Budget Summary Pdf
- यूपी के बजट में 10,967.87 करोड़ रुपये की नई योजनाओं के प्रावधान हैं।
- राष्ट्रीय पोशन अभियान के लिए 4,000 करोड़ रु। काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रु।
- बजट में प्रयागराज में एक विधि विश्वविद्यालय और गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का प्रस्ताव है।
- मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा योजना के लिए 1,200 करोड़ रुपये आवंटित।
- सहारनपुर, आजमगढ़ और अलीगढ़ में आने के लिए तीन नए विश्वविद्यालय।
- स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के लिए 5,791 करोड़ रुपये। शहरों में फ्लाईओवर, बाईपास, चौराहों के लिए 170 करोड़ रुपये।
- बजट में लखनऊ, कानपुर और राज्य के अन्य जिलों में स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
- गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 2, 000 करोड़ रुपये आवंटित।
- एक्सप्रेसवे (दिल्ली से प्रयागराज तक) सीएम योगी आदित्यनाथ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।
- दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ रुपये।
- दिव्यांग पेंशन योजना में 621 करोड़ रु। गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो सुविधाओं के लिए 200 करोड़ रुपये।
- कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये आवंटित।
- अग्नि मिशन को 10 करोड़ रु।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 292 करोड़ रुपये आवंटित।
- बजट में जल जीवन मिशन के लिए 3,000 करोड़ देने का प्रस्ताव है।
- संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (SGPI) को 820 करोड़ रुपये, कैंसर संस्थान को 187 करोड़ रुपये आवंटित।
- साइबर अपराध के लिए 3 करोड़ रु।
- यूपी के हर जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, नौकरी के अवसर सृजित करने के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित।
- यूपी सरकार ने जेवर हवाई अड्डे के लिए 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया यूपी पुलिस और फोरेंसिक संस्थान के लिए 20 करोड़ रुपये।
- अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2020-21 के लिए 5, 12,860 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
- गन्ना किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है। शुगर मिलों के लिए बजट का प्रस्ताव पेश किया गया है। गन्ना की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव रखा गया है।
- वृद्ध और निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास व जीवनयापन के लिए स्वाधार गृह योजना है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 783 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए 479 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया।
UP Budget 2020-21 Pdf Download | Uttar Pradesh Budget Highlights Hindi
Important Links For Study Material And Test Series |
Follow Us On Facebook – Facebook Page |
The Hindu Daily News Paper Important Articles Pdf |
Join StudyDhaba.Com Telegram Channel – t.me/studydhaba |
Latest Current Affairs Magazine |
UPSC Prelims ,Mains ,Optional Study Materials |
UPSC Prelims Test Series |
UPSC Mains Test Series |
UPSC Optional Test Series |
SSC Study Materials |
IBPS Study Material |
Insurance Exams Free Study Materials |
NEET Exam Free Study Material Pdf |
Latest RRB Study Material Pdf |
Teaching Exams Study Material Pdf |
EContact US – [email protected] / [email protected] |
Note & Disclaimer – All Study Materials Here are shared Only For Educational Purposes .Most of The Material Is Already Available On Internet .We Are Just Sharing That Link Only . Whole Materials Is For Education Purpose Only .We Work hard to Provide You Quality Study Materials And Error Free Study Materials For All Competitive Exams .You can Also Share Study Materials,Notes Or Any Materials With Us .We Will Publish That Material On Our Website .It is a Humble Request To All Of You Please Share This Post With Your Friends And On Social Media . |